आया भूकंप- एक महीने में तीसरी बार हिली यहां की धरती

नई दिल्ली। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर तुरंत बाहर आ गए। जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल आज आए भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
रविवार को गुजरात के कच्छ जनपद में सवेरे के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं गांधीनगर स्थित ISR की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भूकंप के यह झटके सवेरे 10 बजकर 06 मिनट पर दर्ज किए गए हैं, जिसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था।
इस महीने में जनपद में तीन से अधिक तीव्रता के भूकंप आने की यह तीसरी भूकंपीय गतिविधि है। इससे पहले 23 दिसंबर को कच्छ में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई थी।
भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आज रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। आज आए भूकंप को लेकर जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अभी तक कोई खबर नहीं है।