फिर आया भूकंप- झटके लगते ही घबराए लोग घरों से बाहर निकले

फिर आया भूकंप- झटके लगते ही घबराए लोग घरों से बाहर निकले

नई दिल्ली। सिवनी में भूकंप के झटके महसूस होते ही घरों में रह रहे लोग दहशत के मारे बाहर खुले मैदान अथवा सड़क पर निकलकर आ गए। काफी देर तक घरों से बाहर रहे लोग दहशत के मारे देर रात तक भी अपने घरों में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके। मध्य प्रदेश के सिवनी में सोमवार की देर रात आए भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में हड़बड़ी फैल गई। नगर बारा क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे लोग भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराकर अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

नागरिकों का कहना है कि सिवनी में जमीन के अंदर चूना पत्थर की चट्टानें हैं, जिनकी संरचनायें ऐसी हैं कि जब भी इनमें बारिश का पानी भर जाता है तो यह चट्टानें सिकुड़ने लगती है। जिससे उनके बीच बने छेद बंद हो जाते हैं और यह जमीन के अंदर धंसने लगती है। जिससे भूकंप के झटके आने लगते हैं। देर रात आए इस भूकंप के चलते लोग दहशत के मारे काफी समय बाद तक भी अपने घरों में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top