फिर आया भूकंप- कई स्थानों पर हिली धरती- कांपे लोग निकले घरों से बाहर

फिर आया भूकंप- कई स्थानों पर हिली धरती- कांपे लोग निकले घरों से बाहर

नई दिल्ली। देश में धरती बार-बार कांप पर रही है। सवेरे के समय जमीन के भीतर हुई हलचल के चलते बिहार के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती के भीतर कंपन होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

बुधवार को भूकंप ने बिहार के कई शहरों को झटको से हिला दिया है। तड़के तकरीबन साढे पांच बजे बिहार के सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और अररिया आदि में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। धरती के हिलते ही दहशत में आए लोग जान जाने के डर से अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप आते ही घरों में चल रहे पंखे अपने आप हिलने लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सवेरे के समय आए भूकंप का केंद्र रानीगंज एवं बनमनखी के बीच रहा है।

भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि अथवा माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। सीमांचल के कई इलाकों में सुबह-सुबह अचानक से भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद घबराहट में आए अनेक लोग आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क और खुले मैदान में आ गए।

Next Story
epmty
epmty
Top