उत्तर भारत में फिर आया भूकंप- दिल्ली एनसीआर में भी लगे झटके

उत्तर भारत में फिर आया भूकंप- दिल्ली एनसीआर में भी लगे झटके

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली और एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्य के लोगों को भी धरती हिलती हुई दिखाई दी है।

सोमवार को 3 दिन के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके लगने से लोग बुरी तरह से सहन गए हैं। दोपहर बाद अपराह्न के समय धरती में कंपन होते ही लोग घरों से बाहर निकाल कर आ गए।

आज आए भूकंप का केंद्र एक बार फिर से नेपाल में होना बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार की रात आए तेज भूकंप की वजह से भारी जनहानि हुई थी। शुक्रवार को उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में नागरिकों द्वारा भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

सोमवार को 4 बजकर 16 मिनट पर नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है, इसके झटके उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली और एनसीआर में महसूस किए गए हैं। जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर होना बताया गया है।

epmty
epmty
Top