पश्चिमी यूपी और हरियाणा में हिली धरती- दिल्ली एनसीआर में झटके

पश्चिमी यूपी और हरियाणा में हिली धरती- दिल्ली एनसीआर में झटके

नई दिल्ली। धरती के भीतर हुई हलचल के बाद जैसे ही भूकंप से जमीन हिली वैसे ही मकानों में रह रहे लोग घबराहट के मारे अपने मकानों से निकलकर बाहर आ गए। दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

बुधवार को दोपहर बाद आए भूकंप के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर की धरती हिल गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराहट में आए लोग अपने मकानों एवं दुकानों से निकल कर बाहर आ गए।

अनेक लोगों को अपने घर की छत में लटके पंखे हिलते हुए दिखाई दिए हैं। भूकंप के झटके लगते ही लोगों में जान माल की दहशत पैदा हो गई।

लेकिन अभी तक कहीं भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top