भूकंप से दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक हिली धरती

भूकंप से दिल्ली एनसीआर से लेकर जम्मू कश्मीर तक हिली धरती

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली एवं एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में हलचल शुरू हो गई। तकरीबन 10 मिनट तक हिलती रही धरती से जनहानि की आशंका में लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में होना बताया गया है। रिक्टर स्केल पर आज आये भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। मंगलवार को उत्तर भारत के कई राज्यों समेत दिल्ली एवं एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दोपहर तकरीबन 1 बजकर 33 मिनट से शुरू हुए भूकंप के यह झटके तकरीबन 10 सेकंड तक लगातार चलते रहे। भूकंप के झटको से धरती के हिलते ही दोपहरी के चलते घरों में घुसे लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।

उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में धरती के हिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। रिक्टर पैमाने पर मापी गई 5.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के केंद्र की वजह से जम्मू कश्मीर के अधिकतर इलाकों के अलावा सीमा से सटे पाकिस्तान एवं चीन में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

हिमाचल प्रदेश के कई जनपदों में भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और बिलासपुर समेत राज्य के कई जनपदों के लोग झटके महसूस होते ही अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में कुछ देर तक धरती हिलती रही। हालांकि दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटको का असर कम था।

Next Story
epmty
epmty
Top