डीएल के बगैर नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा- रूट भी होंगे निर्धारित

डीएल के बगैर नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा- रूट भी होंगे निर्धारित

नोएडा। सड़कों पर बेलगाम तरीके से दौड़ती ई रिक्शाओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं एवं जाम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय हुए परिवहन विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। नए नियमों के तहत अब ई-रिक्शा चालकों के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से ई-रिक्शा का दाया हिस्सा पूरी तरह से बंद कराया जाएगा।

शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ई रिक्शा चालकों के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से ई रिक्शा का दायां हिस्सा पूरी तरह से बंद कराया जाएगा और सवारियां केवल बाई ओर से ही ई रिक्शा में उतर और चढ़ सकेंगी।


प्रमुख सचिव परिवहन की ओर से आयोजित की गई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। परिवहन सचिव ने कहा है कि हाईवे पर ई-रिक्शा को चलने की कतई मंजूरी नहीं दी जाएगी। शहर में भी इनके लिए रूट निर्धारित करने को लेकर कलर कोडिंग की जाएगी। अलग-अलग रूटों के लिए अलग-अलग रंग तय कर दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि इससे शहर में लगने वाले जाम और होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगने की पूरी उम्मीद है।

Next Story
epmty
epmty
Top