ई-रिक्शा ले गई बाइक सवार की जान- दोस्त गंभीर

बदायूं। दावत खाने के बाद वापस लौट रहे युवकों की बाइक में पीछे से ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। घायल हुए दोनों युवक मेडिकल कॉलेज ले जाएं गए, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। दूसरे को मरणासन्न हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
रविवार को जरीफ नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर कलां गांव के रहने वाले 20 वर्षीय वीरेंद्र मौर्य अपने दोस्त मनवीर के साथ दावत खाने के बाद वापस घर लौट रहा था। उझानी बाईपास बसोमा रोड पर पीछे से आई ई-रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक से गिरे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज नौशेरा में ले गई, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया है।
उधर मनवीर की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों द्वारा उसे अलीगढ़ के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।