बारात से लौट रहे डिजायर सवारों की ट्रक से भिड़ंत- पांच लोगों की मौत

बारात से लौट रहे डिजायर सवारों की ट्रक से भिड़ंत- पांच लोगों की मौत

शाहजहांपुर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे डिजायर सवार लोगों की सामने से आ रहे ट्रक के साथ सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही मची चीख पुकार के बीच पांच लोगों की मौत हो गई। घायल हुए एक युवक को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को शाहजहांपुर के गौरा गांव के रहने वाले राहुल, आकाश, विनय, गोपाल और मोहित ढिंगरी गांव के रहने वाले रजत के साथ डिजायर कार में सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

जैसे ही उनकी गाड़ी आल्हा गंज थाना क्षेत्र के कटेली गांव के पास पहुंची, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के साथ डिजायर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह से डैमेज हो गई।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे से अवगत कराया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उस समय तक ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था।।

सीओ अमित चौरसिया ने बताया है कि इस हादसे में राहुल, आकाश, विनय, गोपाल और मोहित की मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए रजत को बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top