रामलीला मंचन के दौरान वानर रूपी दो कैदी सीता माता की खोज के लिए फरार
हरिद्वार। जेल के भीतर चल रहे रामलीला मंचन के दौरान वानर रूपी दो कैदी कारागार की दीवार को फांदकर शायद सीता माता की खोज के लिए फरार हो गए हैं। दो कैदियों के फरार होने से अब जेल प्रशासन एवं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार हुए कैदियों में एक हत्या तो दूसरा अपहरण के मामले का विचाराधीन कैदी है।
रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में चल रहे रामलीला मंचन एवं निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए दो कैदी जेल की दीवार को फांदकर फरार हो गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि रामलीला मंचन के दौरान फरार हुआ कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश रोशनाबाद जेल में बंद थे।
रामलीला मंचन के दौरान फरार हुआ पंकज हत्या के मामले में जहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, वही राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।
दो कैदियों के फरार हो जाने के बाद अब जेल प्रशासन और पुलिस महकमें में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। दो कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अब पब्लिक द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार हुए दोनों कैदियों की तलाश की जा रही है।