रेस के दौरान बेकाबू हुए ट्रैक्टर ने भीड में घुसकर कई को रौंदा
फगवाड़ा। स्टंटबाजी पर रोक के बावजूद फगवाड़ा में आयोजित की गई ट्रैक्टर रेस के दौरान बेकाबू हुआ ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गया। इस हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोगों के घायल होने से मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। घायल लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेने के अलावा तीन ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रविवार को पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित की गई ट्रैक्टर रेस के दौरान बेकाबू हुए ट्रैक्टर द्वारा भीड़ में घुसकर लोगों को रौंदने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक फगवाड़ा के गांव डोमली में राज्य के भीतर ट्रैक्टर स्टंट पर रोक के बावजूद अवैध रूप से ट्रैक्टर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में शामिल हुए चालक अपने ट्रैक्टर से तरह-तरह के स्टंट करते हुए अपने बेखौफ होने का दावा सबके सामने पेश कर रहे थे। जिस समय रेस में शामिल दो ट्रैक्टर आपस में रेस लगा रहे थे तो इसी दौरान पीछे आ रहा ट्रैक्टर अचानक से बेकाबू होते हुए साइड में खड़े होकर ट्रैक्टर रेस को देख रहे लोगों के ऊपर जा चढ़ा। हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए फगवाड़ा के अलावा आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी जसप्रीत सिंह फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे लेकिन उस समय तक काफी संख्या में लोग वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने अवैध रूप से ट्रैक्टर रेस करवाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। उधर ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति भी इस घटना में घायल हुआ है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर रेस करने वाले आयोजकों की गिरफ्तारी की जाएगी।