पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के बीच पड़ोसी ने तवे से वार कर किया कत्ल

वाराणसी। जनपद के थाना लक्सा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे एक पड़ोसी ने दूसरे पडोसी पर तवे से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया हैं
मिली जानकारी के अनुसार थाना लक्सा क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड के रहने वाले शशिकांत झा ने अपना मकान कई लोगों को किराये पर दिया हुआ है, जिसमें रहने वाले राहुल सेठ का देर रात अपनी पत्नी व बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच रजानीरवि योगेश निवासी जामनगर, गुजरात ने रोकने का प्रयास किया तो उससे भी विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों के बीच गाली-गलौच हुई। इसके पश्चात रजानीरवि अपने कमरे में चला गया और राहुल फिर से अपनी पत्नी से लड़ाई करने लगा। कुछ देर बाद रजानी रवि योेगेश ने अपने कमरे से बाहर निकलकर राहुल सेठ पर तवे से वार दिया। राहुल के शरीर पर कई चोटे आई, जिसे परिजन और पड़ोसी ने हॉस्पिटल में उपचार हेतु एडमिट कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रजानी रवि योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं राहुल सेठ की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।