झोपड़ी में घुसा डंपर- गर्भवती महिला का फटा पेट- दंपति समेत चार की मौत
अयोध्या। हाईवे पर मौरंग लादकर सरपट दौड़ रहा डंपर अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे स्थित झोपड़ी के भीतर घुस गया और वहां पर सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। आठ माह की गर्भवती महिला का इस दौरान पेट फट गया। दंपति की एक 7 साल की बेटी किसी तरह से इस हादसे में बाल बाल बची है।
बाराबंकी के जैतपुर का रहने वाला टाइल्स कारीगर 35 वर्षीय उमेश अयोध्या हाईवे के किनारे झोपड़ी डालकर अपनी 32 वर्षीय पत्नी नीलम, 4 वर्षीय बेटे गोलू, 13 वर्षीय सनी और बेटी वैष्णवी के साथ रह रहा था।
शुक्रवार की रात पूरा परिवार जिस समय झोपड़ी के भीतर सो रहा था तो आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे मौरंग लादकर ले जा रहा डंपर अनियंत्रित होने के बाद उनकी झोपड़ी के भीतर घुस गया।
इस हादसे में उमेश और उसकी पत्नी नीलम तथा दोनों बेटे गोलू एवं सनी की डंपर से कुचलने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि डंपर से कुचले जाने के दौरान गर्भवती महिला का पेट फट गया।
इस हादसे में 7 वर्षीय वैष्णवी किसी तरह से बाल बाल बच गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव झोपड़ी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।