हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर में लगी आग- जिंदा जला चालक

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर में लगी आग- जिंदा जला चालक

रुड़की। मिट्टी उतारने के लिए पहुंचे डंपर के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लग गई। जिससे डंपर के चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि बुरी तरह से झुलसे परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात तकरीबन 2.00 बजे भगवानपुर लालावाला का रहने वाला डंपर चालक गयूर अपने परिचालक मानूंबांस माधोपुर निवासी परिचालक तालिब के साथ डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचा था।

गयूर ने डंपर में भरी मिट्टी को उतारने के लिए जब हाइड्रोलिक ऊपर उठाई तो डंपर ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे डंपर में आग लग गई। इस दौरान गयूर को कूदकर भागने का मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते गयूर की डंपर में जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक तालिब गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बुरी तरह से झुलसे तालिब को अस्पताल में भर्ती कराया ह। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल के मुताबिक शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top