हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर में लगी आग- चालक जिंदा जलने से..
रायबरेली। खाना खाने के लिए ढाबे पर रुके डंपर में ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के टकराने से आग लग गई। चालक ने जब खुद को डंपर में लगी आग में जिंदा जलते हुए देखा तो उसने किसी तरह डंपर से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रामसांड गांव में हुए एक बड़े हादसे में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए डंपर में आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब गांव से होकर गुजर रहे डंपर चालक ने खाना खाने के लिए अपने वाहन को एक ढाबे पर रोका।
जिस स्थान पर उसने अपना डंपर रोका, उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। उच्च शक्ति की बिजली के तारों के संपर्क में आते ही डंपर में जोरदार चिंगारियां उठी और उसमें आग लग गई।
थोड़ी ही देर में आग में विकराल रूप धारण कर लिया और डंपर धूं धूं करके जलने लगा। डंपर में फंसे ड्राइवर ने जब खुद को जिंदा जलते हुए देखा तो वह आनन-फानन फाइनल में डंपर से नीचे कूद गया और मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी मिलते ही ऊंचाहार कोतवाल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद डंपर में लगी आग पर काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक आसपास के लोगों में भारी दहशत पसरी रही।