चौकी इंचार्ज की तत्परता से महिला का मिला गुम हुआ पर्स
मुजफ्फरनगर। अक्सर छोटी सी घटना को टालमटोल करने वाली पुलिस अगर संवेदनशील होकर काम करें तो सफलता मिलना लगभग तय है। ऐसा ही आज हुआ जब एक महिला का पर्स रास्ते में कहीं गिर गया। पुलिस को सूचना मिली तो चौकी इंचार्ज ने तत्परता दिखाते हुए महिला का पर्स और उसमें मौजूद सभी सामान 30 मिनट में ही महिला के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस कार्य से दंपत्ति काफी खुश नजर आए।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के खालापार चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अखिल चौधरी मीनाक्षी चौक के पास सिपाही जितेंद्र के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें एक दंपत्ति मिला। उनको परेशान देख कर सब इंस्पेक्टर अखिल चौधरी ने उनसे कारण जाना तो उन्होंने कहा कि उनका एक पर्स कहीं गुम हो गया है। जिसमें 800 रुपये नगद, एक नाक की लोंग व एक मोबाइल एम आई कंपनी का था। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला है । दंपत्ति की सूचना पर चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने जिस रास्ते से वो गुजरे, वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इसी बीच चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी महिला के गुम हुए मोबाईल नंबर पर भी लगातार कॉल कर रहे थे।

लगभग आधे घंटे बाद ही काफी कॉल जाने के बाद जब एक व्यक्ति ने फोन उठाया तो चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी ने उसे अपना परिचय देते हुए कहा कि यह पर्स और मोबाइल एक महिला का कहीं गुम हो गया है, जो तुम्हारे पास है, इसको वापस कर दो। इस पर जिस व्यक्ति को पर्स मिला था उसने पुलिस के पास आकर उसको वापस कर दिया। चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी की तत्काल सक्रियता से दंपत्ति का पर्स मिलने के बाद दंपत्ति सरफराज और उसकी पत्नी शमा परवीन निवासी लद्धावाला ,थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर ने पुलिस की कार्यशैली की