साथी के घायल होने से कावड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम- घंटों तक..

साथी के घायल होने से कावड़ियों ने हाईवे पर लगाया जाम- घंटों तक..

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़िये को रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। शिवभक्त के घायल होते ही अन्य कांवड़ियों में रोष फैल गया और उन्होंने सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। हाईवे के बाधित होने से वाहनों की लाइनें लग गई। कांवड़ियों के बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे कांवडियों को शांत करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने दोबारा से गंगाजल मंगवाकर कंवड़िए को देकर उसके गंतव्य को भेजने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।


शनिवार को एनएच- 330 प्रयागराज प्रतापगढ़ मार्ग से होते हुए जा रहे कांवडियों की टोली में शामिल एक शिव भक्त को सौरांव थाना क्षेत्र के नहर दतौली इलाके में एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। साथी के घायल होने की जानकारी मिलते ही कांवड़िए बुरी तरह से बिफर उठे और उन्होंने सड़क पर धरना देते हुए जाम लगा दिया। किसी भी वाहन को कांवड़ियों ने जब हाईवे से होकर नहीं गुजरने दिया तो दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई। कांवड़ियों के बवाल की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आला अफसर तुरंत फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। मगर कांवड़िया कार्यवाही की मांग को लेकर मौके पर अड़े रहे।

बाद में अफसरों ने कांवड़ियों को आश्वासन दिया कि नई कावड़ मंगाकर घायल हुए शिव भक्त को दी जाएगी ताकि वह भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए अपने गंतव्य की ओर जा सके। पुलिस के इस आश्वासन पर कांवड़िए शांत हुए।

epmty
epmty
Top