पुलिस के मानवतावादी चेहरे से बच्चों को ठंड से मिली निजात तो बोले....

पुलिस के मानवतावादी चेहरे से बच्चों को ठंड से मिली निजात तो बोले....

मुजफ्फरनगर। कड़क और रौबिले अंदाज़ को लेकर पहचाने जाने वाली पुलिस के मुख्य आरक्षी का जब मानवतावादी भरा चेहरा सामने आया तो सर्दी के सितम के बीच पहनाई गई गरम कैप से मिली ठंड से राहत के बाद बच्चे बोल उठे थैंक्यू अंकल


दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहती है। आमतौर पर कड़क अंदाज और रौबिले चेहरे को लेकर पहचाने जाने वाली पुलिस के यातायात विभाग में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात गुलशन चौधरी बृहस्पतिवार को वहलना चौराहे पर जब सर्दी के सितम के बीच डयूटी पर तैनात थे तो अचानक से उनकी निगाह फुटपाथ पर बैठे एक गरीब परिवार पर पडी। परिवार के मुखिया के साथ बैठे बच्चों को जब उन्होंने ठंड से ठिठुरते हुए देखा तो उन्होंने बाजार पहुंचकर कुछ गरम टोपे खरीदे और डिवाइडर पर बैठे बच्चों को अपने हाथों से पहना दिये। ठंड से ठिठुरते तीनों बच्चों को जब मुख्य आरक्षी द्वारा पहनाये गये ऊनी टोपी के माध्यम से ठंड से राहत मिली तो वह खुशी से उछल पड़े और मुख्य आरक्षी को थैंक्यू अंकल कहते हुए उनसे लिपट पड़े। तीनों बच्चों ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया। मुख्य आरक्षी गुलशन चौधरी के इस मानवाता भरे अंदाज को देख रहे अन्य लोग बच्चों को खुश होते देख बोल उठे कि वाह री यूपी पुलिस।

Next Story
epmty
epmty
Top