बारिश के कहर से टूटा बांध व नहर- घर बाजार कराए खाली- 36 घंटे से..

बारिश के कहर से टूटा बांध व नहर- घर बाजार कराए खाली- 36 घंटे से..

नई दिल्ली। अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजाय गुजरात के बाद अब राजस्थान में पहुंचकर चौतरफा अपना कहर बरपा रहा है। राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश की मार से बेहाल हुए बांध और नहर टूटने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है, जिसके चलते पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश करते हुए बाजारों को भी खाली कराया जा रहा है।


सांचौर शहर से बांध की दूरी तकरीबन कलर 15 किलोमीटर दूर है। इसलिए कस्बे की तकरीबन 50000 की आबादी सुरक्षित स्थान पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जालौर जिले के सांचौर में पूर्वा बांध के टूटने से कई इलाके पानी में बुरी तरह से डूब गए हैं। अचानक शहर में पानी आ जाने से देर रात तकरीबन 2:00 बजे से लोग बाजारों में अपनी दुकानें खाली करके सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं।

उधर प्रशासन ने निचले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया है। नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में ज्यादा पानी आने की वजह से नहर भी टूट गई है, जिससे बांध और नहर का पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि जंगल में पानी की मार से बेहाल हुए पेड़ धराशाई होकर जमीन पर गिर रहे हैं और पानी उन्हें बहाकर दूर तक ले जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top