सिंचाई विभाग की लापरवाही से संकट में फंसे लोगों के प्राण- ऐसे बची जान

सिंचाई विभाग की लापरवाही से संकट में फंसे लोगों के प्राण- ऐसे बची जान

ओंकारेश्वर। सिंचाई विभाग की और से दिखाई गई लापरवाही की वजह से सैकड़ों लोगों के प्राण बुरी तरह से संकट में फंस गए। ढेम से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद बढे जल स्तर के बीच नदी में फंसे लोगों ने वहां पर पड़ी चट्टानों को पकड़कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस दौरान किनारे पर खड़े लोग भी चट्टान पकड़कर खडे लोगों की जान की सलामती की दुआ करते रहे।

दरअसल रविवार का दिन होने की वजह से आज अनेक लोग ओंकारेश्वर के पास से होकर बह रही नर्मदा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सिंचाई विभाग की ओर से रविवार को इंदौर के पास ओंकारेश्वर डैम से अचानक पानी छोड़ दिया गया। जिस समय पानी छोड़ा गया उससे पहले ही अनेक लोग नदी के भीतर स्नान कर रहे थे। अचानक से नदी के जल का स्तर बढ़ने से लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। अनेक लोग तो फुर्ती दिखाते हुए नदी के भीतर से बाहर निकल आए।

लेकिन तकरीबन 30 लोग पानी के भीतर ही फंसे रह गए। जब उन्हें अपनी जान संकट में पड़ी दिखाई दी तो उन्होंने हौसला दिखाते हुए नदी के भीतर मौजूद चट्टानों को पकड़ लिया और खड़े हो गए। बाद में नदी घाट पर मौजूद नाविक राहत कार्य शुरू करते हुए रसों के सहारे खींचकर नदी के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर लाए। नाविकों का मौके पर मौजूद लोगों द्वारा धन्यवाद अदा किया गया।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top