शमी की दहशत से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अभी से चढ रहा जाडा- बोले..
अहमदाबाद। महानगर के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले वनडे विश्व कप- 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।
शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के फाइनल मुकाबला की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पेट कमिंस ने कहा है कि टीम इंडिया बहुत अच्छा खेल रही है। मोहम्मद शमी बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा आगे बढ़कर रहा है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही खतरनाक दिखाई दे रही है। लेकिन हम भी विश्व कप में बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं।
पेट कमिंस ने कहा है कि अहमदाबाद में मैच देखने वाली पब्लिक एक तरफा टीम इंडिया का उत्साह वर्धन करते हुए उसका हौसला बढ़ाएगी। अहमदाबाद में भारतीय टीम को जबरदस्त सपोर्ट मिलता है और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह साफ तौर पर देखा भी जा चुका है। लेकिन खेल के दौरान तकरीबन डेढ़ लाख लोगों की भीड़ को चुप कराना संतोष जनक होगा।
उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप में हमारी क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन बाद में एक टीम के तौर पर हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम 1999 के दौरान भी पहले दो मैच हारकर बाद में चैंपियन बने थे लेकिन यह गए गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। अब हमारा ध्यान केवल रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर है। पेट कमिंस ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।