भरी बारिश होने के कारण: एसडीआरएफ ने 83 पर्यटकों को बचाया

हिमाचल प्रदेश। धर्मशाला में ऊंचे इलाके त्रिउंड में भारी बारिश में फंसे 83 पर्यटकों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रविवार को बचा लिया।
हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (मानसून) द्वारा आज देर शाम जारी एक बयान में कहा गया कि अभिनंदन कालिया के रूप में पहचाने गए एक फंसे हुए पर्यटक से संदेश प्राप्त हुआ था कि पंजाब से ग्यारह पर्यटकों का समूह, जिसमें छह महिलाएं शामिल थीं त्रिउंड में फंस गए है। उन्होंने बचाव के लिए अनुरोध किया था। एसडीआरएफ के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस सूचना के बाद एक टीम को त्रिउंड भेजा गया और पर्यटकों को बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि वहां 72 और पर्यटक फंसे हुए थे उन्हें भी एसडीआरएफ टीम ने बचा लिया।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty