खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से धू-धूकर जलने लगे डिब्बे

खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने से धू-धूकर जलने लगे डिब्बे

पटना। बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खडी ट्रेन में अचानक एक डिब्बे में आग लग गई। आग की लपटों ने अन्य डिब्बे को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जिसके बाद वह धू-धूकर जलने लगे। रेलवे पदाधिकारी का कहना है कि आग को बुझा लिया गया है और गनीमत है कि किसी व्यक्ति को नुकसान भी नहीं पहुंचा है। आग कैसी लगी इसकी जांच में टीम जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली बिहार के मधुबनी प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस खडी हुई थी। इसी दौरान उसमें आग लग गई। आग की लपटें काफी तेज हो गई थी और ट्रेन धू-धकर जलने लगे। इस ट्रेन में कोई मौजूद नही था इसमें आग लगी। आग को लगता देख लोगों और कर्मियों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी लग गई थी कि दमकल विभाग की गाड़ियों को भारी मात्रा में आना पड़ा। सूचना पाकर सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमित कुमार दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई कि किस वजह से आग लगी है। अब तक ट्रेन के दो कोच जल चुके हैं और तीसरी बोगी भी आग की चपेट में है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि शनिवार की सुबह समस्तीपुर मंडल के मधबुनी रेलवे स्टेशन पर खडी ट्रेन के अचानक एक डब्बे में आग लग गई और आग की लपटें तेज होते-होते अन्य बोगियों को भी चपेट में ले लिया। उनका कहना है कि काबू करते हुए आग को बुझा लिया गया है और किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा इसकी गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। इस समय वहां पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top