पियक्कड़ों ने कर दी पौ बारह- नए साल के जश्न में डकारी 4 करोड़ की दारू

पियक्कड़ों ने कर दी पौ बारह- नए साल के जश्न में डकारी 4 करोड़ की दारू

मेरठ। नए साल के जश्न में बुरी तरह से डूबे पियक्कड़ों ने सरकार की पौ-बारह करते हुए एक ही रात में 4 करोड रुपए से भी ज्यादा की शराब अपने अलग के नीचे उतर डाली।

नए साल के स्वागत में दारू के शौकीन लोगों ने जमकर जाम से जाम टकराए। जिसके चलते सरकार की पौ-बारह हो गई। हालात ऐसे हुए कि नये साल के जश्न में डूबे मेरठ के लोग 31 दिसंबर की रात को 4 करोड़ से भी ज्यादा की शराब अपने हलक के नीचे उतार गए।

नए साल के जश्न में डूबे पियक्कड़ों द्वारा जमकर देसी, कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बियर का सेवन किया गया। दारू के शौकीनों नया रिकॉर्ड कायम करते हुए पिछले साल के मुकाबले 30% ज्यादा दारू अपने हलक के नीचे उतार डाली है।

एक्साइज इंस्पेक्टर राजेश आर्य के मुताबिक महानगर मेरठ में 465 लाइसेंस से लिकर रिटेल शॉप, 21 होटल बार रेस्टोरेंट है।

जिला आबकारी दफ्तर से 47 ऑकेजनल सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। 4 करोड़ से ज्यादा की दारू 31 दिसंबर की रात लोगों के हलक के नीचे उतारी गई है। मजेदार तथ्य यह है कि नए साल के जश्न में डूबे लोगों ने हाई ब्रांड की दारू का ज्यादा इस्तेमाल किया, जिसके चलते विदेशी दारू की सबसे अधिक डिमांड रही।

Next Story
epmty
epmty
Top