नशे में टल्ली सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा- थाने से जमानत

नशे में टल्ली सांसद की बेटी ने BMW से युवक को रौंदा- थाने से जमानत

चेन्नई। बीएमडब्ल्यू में सवार होकर जा रही राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सोते हुए अपनी रात गुजर रहे एक युवक के ऊपर से अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के बाद सांसद की बेटी के ऊपर दरियादिली दिखाते हुए पुलिस द्वारा उसे थाने से जमानत दे दी गई है।

चेन्नई के बेसेंट नगर में पेंटिंग का काम करने वाला 24 वर्षीय सूर्या रात काटने के लिए फुटपाथ पर सो रहा था। इसी दौरान बीएमडब्ल्यू गाड़ी में सवार होकर पहुंची लड़की ने फुटपाथ पर सो रहे युवक के ऊपर से अपनी गाड़ी चढ़ा दी और दुर्घटना के बाद वह उसे मौके से भाग गई, जबकि उसकी दोस्त कार से उतरकर हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों के साथ बहस करने लगी। इसके बाद वह भी वहां से चली गई। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल कुछ लोग कार से कुचलकर बुरी तरह से जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि दुर्घटना करके भागी बीएमडब्ल्यू कार बीएमआर यानी बीड़ा मस्तान राव ग्रुप की है और वह पुडुचेरी में रजिस्टर्ड है। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटना करके फरार हुई आरोपी की पहचान कराई, जिसकी शिनाख्त वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी के रूप में की गई है।

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त सांसद की बेटी नशे में टल्ली थी और वह कार चलते हुए सड़क पर फर्राटा भर रही थी, उस समय एक महिला दोस्त भी कार के भीतर मौजूद थी। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए सांसद की बेटी माधुरी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुलिस ने दरिया दिली दिखाते हुए सांसद की बेटी को थाने से जमानत दे दी। मृतक के रिश्तेदार और कॉलोनी के लोगों ने j5 शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन पर हंगामा करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top