दारू में टल्ली ड्राइवर ने मचाया जमकर उत्पात- कार बाईक व पब्लिक..

दारू में टल्ली ड्राइवर ने मचाया जमकर उत्पात- कार बाईक व पब्लिक..

बिजनौर। अंगूर की बेटी के सिर पर चढ़े नशे से बेहाल हुए ड्राइवर ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। तकरीबन आधा किलोमीटर कार को दौड़ाते हुए उसने चार लोगों को घायल करने के अलावा कई गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विदुर कुटी रोड पर उस समय चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई जब विदुर कुटी रोड पर पहुंचे शराब के नशे में धुत्त हुए ड्राइवर ने कार को दौड़ाते हुए लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया।

विदुर कुटी रोड से रफ्तार पकड़ने वाली गाड़ी ने तकरीबन आधा किलोमीटर दूर तक फर्राटा भरते हुए रास्ते में कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सड़क पर दौड़ रही स्विफ्ट डिजायर करने पहले रामलीला ग्राउंड निवासी मौसम की कार में टक्कर मारी, जब राहगीरों ने उसका पीछा किया तो वह होली चौक की तरफ भाग लिया। जहां ड्राइवर ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार अकबराबाद थाना कोतवाली देहात के रहने वाले रामनाथ एवं उनकी पत्नी कविता तथा रायपुर थाना नगीना देहात के रहने वाले आयुष एवं आशीष घायल हो गए।

आरोपी ड्राइवर ने अपनी उत्पात भरी इस यात्रा में रामलीला ग्राउंड के पास दो बाईकों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह स्थानीय लोगों ने कार को रुकवा कर आरोपी को दबोचा और इसकी ठुकाई करनी शुरू कर दी।

लेकिन उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस ने पिट रहे ड्राइवर को अपने कब्जे में लेते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। शहर कोतवाल उदय प्रताप के अनुसार आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top