पियक्कड़ ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ाकर काटा गदर- दो बाईकों में मारी टक्कर

मेरठ। नशे में बुरी तरह टल्ली हुए ड्राइवर ने महानगर के बागपत रोड पर चारों तरफ तबाही मचाते हुए दो बाईकों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान एक दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत नशे में धुत्त ड्राइवर को दबोच लिया और उसकी अच्छी खासी मरम्मत की।
सोमवार को महानगर के बागपत रोड पर शराबी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को तेजी से दौड़ाते हुए जमकर गदर मचाया। इस दौरान शराबी ड्राइवर ने दो बाईकों को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में शामिल पति-पत्नी की पहचान ब्रह्मपुरी के रहने वाले संदीप एवं उसकी पत्नी पिंकी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे घायल युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए किसी तरह कॉल बनाकर दौड़ रही गाड़ी को रुकवाया और उसे चला रहे ड्राइवर को नीचे निकाल कर अच्छी खासी पिटाई की और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।