एयरपोर्ट पर पैसेंजर के पास से तकरीबन आठ करोड़ की नशीली दवाई जब्त

एयरपोर्ट पर पैसेंजर के पास से तकरीबन आठ करोड़ की नशीली दवाई जब्त

अमृतसर। एयरपोर्ट पर आकर लैंड हुई फ्लाइट से निकलकर बाहर आए पैसेंजर से कस्टम अधिकारियों ने 8 करोड़ 17 लाख रुपए की नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। जांच के दौरान पैसेंजर के बैग में 8.17 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ मिला है।

शनिवार को मलेशिया से उड़ान भरकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट से निकलकर बाहर आए मनदीप सिंह नामक पैसेंजर से पुलिस ने 8.17 करोड रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की है।

अधिकारियों ने बताया है कि 26 फरवरी को मलेशिया से आए मनदीप सिंह के पास से बैग की तलाशी लिए जाने के दौरान उसमें 8.17 किलोग्राम गांजा जैसा नशीला पदार्थ मिला था, जिसकी बाजार में कीमत 8.17 करोड रुपए होना आंकी गई है।

अधिकारियों ने बताया है कि नशीली दवाइयों के साथ पकड़े गए मनदीप सिंह के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top