नशे को लगाई आग-सीएम ने फूंक दी 20 करोड़ की हेरोइन

नशे को लगाई आग-सीएम ने फूंक दी 20 करोड़ की हेरोइन

नई दिल्ली। ड्रग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से खुद पुलिस द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थ को आग के हवाले कर दिया। अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री ने राज्य में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए पुलिस का धन्यवाद अदा किया है।

शनिवार को असम पुलिस द्वारा गोलाघाट और दीफू में सार्वजनिक रूप से बड़ी मात्रा में पुलिस द्वारा जब्त की गई ड्रग्स को आग के हवाले कर दिया। ड्रग्स को जलाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिस और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा जब्त की गई ड्रग्स को जला रहे हैं। सीएम द्वारा कुछ लकड़ियों के बीच ड्रग्स को रखकर आग के हवाले कर दिया जाता है। लकड़ियों के बीच डाले गए ड्रग्स धूं-धूं करके नशे को जला रहे हैं। ड्रग्स के खिलाफ इस कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री ने इसकी तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि असम पुलिस ने जिस तरह से राज्य में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए कार्यवाही की है। उसके लिए पुलिस का धन्यवाद। आज गोलाघाट में हमने 20 करोड रूपये की लगभग 802 ग्राम हेरोइन और गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों को आग के हवाले करते हुए नष्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नशा मुक्त असम बनाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम किसी भी सीमा तक चले जाएंगे। असम को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस को पूरी आजादी दी गई है, ताकि नशे के चंगुल में फंसे राज्य के युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top