गुजरात में फिर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद

गुजरात में फिर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद

गांधीनगर। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी ज़िले के एक गांव से करोड़ों रुपए क़ीमत का क़रीब 120 किलोग्राम नशीले पदार्थ (ड्रग्स) बरामद किया है। राज्य में पिछले सितम्बर माह में ही निकटवर्ती कच्छ ज़िले के मुंद्रा बंदरगाह से अफगानिस्तान से तस्करी कर लाए गए 25 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक क़ीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए थे। और कुछ समय पहले भी राज्य में करोड़ों के मादक पदार्थ की बरामदगी भी हुई थी।

राज्य के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने 120 किलोग्राम नशीले पदार्थ पकड़े जाने के बारे में एक ट्वीट किया है। हालांकि इसमें कोई और विवरण नहीं है। राज्य के पुलिस महानिदेशक इसमें अधिक ख़ुलासा करेंगे।

इस बीच सूत्रों के अनुसार 120 किलो मादक पदार्थ, कल देर रात तक चले अभियान में मोरबी ज़िले के जिंजुड़ा गांव से बरामद किया गया और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा भी गया है। समझा जाता है कि इसे भी समुद्र के रास्ते तस्करी कर निकटवर्ती नवलखी बंदरगाह से लाया गया होगा। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top