कॉल सेंटर की आड़ में ड्रग तस्करी- ईड़ी ने रेड डालकर किए दो अरेस्ट

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने राजधानी लखनऊ में छापामार कार्यवाही करते हुए कॉल सेंटर बनाकर अमेरिका में प्रतिबंधित दवाई बेच रहे दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मनी लेंडिंग एक्ट के अंतर्गत दो आरोपियों शांतनु गुप्ता एवं अब्दुल वहाब यासिर को गिरफ्तार किया है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ यूनिट में 1985 के एनडीपीएस एक्ट के तहत दायर शिकायत तो एवं चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू की गई थी। इस मामले में शांतनु गुप्ता एवं अब्दुल वहाब यासिर पर आरोप है कि उन्होंने भारत से अमेरिका में साइकॉट्रॉपिक पदार्थ की तस्करी की है।
अधिकारियों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग्स तस्कर मैसर्स हट्स टेलीकम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की आड़ में अमेरिका में प्रतिबंधित दवाई बेच रहे थे।