जगन्नाथ मंदिर के ऊपर उड़ते नजर आए ड्रोन ने मचाया हड़कंप

पुरी। जगन्नाथ मंदिर के ऊपर तकरीबन 30 मिनट तक आसमान में उड़ते रहे ड्रोन में चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। मंदिर के ऊपर ड्रोन के उड़ते दिखाई देने पर अधिकारियों ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
रविवार को उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के ऊपर 9 फ्लाइंग जोन में तकरीबन 30 मिनट तक आसमान में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया है। ड्रोन दिखाई देने के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने चिंता जताते हुए कहा है कि रविवार की सवेरे 4:10 के करीब ड्रोन को मंदिर के ऊपर उड़ते हुए देखा गया था।
पुलिस के मुताबिक मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में बनाई गई है।
उड़ीसा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिश्चंद्र ने मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ने को लेकर कहा है कि मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से गैर कानूनी है और सुरक्षा भंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ड्रोन उड़ाने के मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर पुरी के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस बाबत पुलिस की टीम में गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।