NH 58 पर दो छोटे हाथियों की टक्कर में चालक की मौत- दर्जन भर घायल

NH 58 पर दो छोटे हाथियों की टक्कर में चालक की मौत- दर्जन भर घायल

खतौली। दिल्ली- देहरादून हाईवे पर खड़े टाटा मैजिक में छोटा हाथी ने टक्कर मार दी। पीछे से लगी टक्कर में टाटा मैजिक के चालक के गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई। घायल हुए दर्जन भर यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में रहने वाला कार्तिक पुत्र महेश अपने छोटा हाथी में रिश्तेदारों को बैठाकर मुजफ्फरनगर की बंजारा कॉलोनी के हनुमान चौक पर अपनी बुआ की रस्म तेरहवीं में शामिल होने के लिए आ रहा था। दिल्ली- देहरादून हाईवे बाईपास पर जिस समय टाटा मैजिक को खड़ी कर वह लोग लघु शंका से निवृत हो रहे थे तो इसी दौरान राजस्थान से बागड़ बाबा के दर्शन करके लौट रहे सुखबीर मनफूल और उनके परिचितों की टाटा ऐज ने पहले से सड़क किनारे खड़े छोटा हाथी में टक्कर मार दी।


दो छोटे हाथियों की इस टक्कर में टाटा मैजिक के चालक प्रमोद शर्मा की मौत हो गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए संजय कुमार, कौशल पत्नी महेंद्र, बबली पत्नी महेश, मुनिशा पत्नी काले, सुनीता पत्नी सतबीर, मुनीश पत्नी राज सिंह, सतपाल पुत्र कृष्ण पाल, अक्षय पुत्र चंद्रपाल तथा सुखबीर पुत्र मनफूल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top