सोसाइटी में जारी हुआ ड्रेस कोड- महिलाएं पुरुष नहीं पहन सकेंगे नाइटी...
नोएडा। मेट्रो सिटी के हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए कमेटी ने नोटिस जारी करते हुए सोसाइटी के भीतर सुबह-शाम टहलने वाले महिलाओं एवं पुरुषों के पहनावे को नियंत्रित करने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। महिलाएं नाइटी में और पुरुष लुंगी पहनकर सोसाइटी में नहीं पहल सकेंगे। बुधवार को नोएडा के पॉकेट 4 स्थित हिमसागर अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए कमेटी की ओर से नोटिस जारी करते हुए सोसाइटी के भीतर सेहत के लिहाज से सुबह-शाम टहलने वाले लोगों को अपने पहनावे के ऊपर ध्यान देने के लिए कहा है। सोसायटी की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अब सोसाइटी में कोई भी लुंगी और नाइटी पहन कर नहीं टहल सकेगा।
आरडब्लूए के मुताबिक नाइटी और लुंगी पहनकर सोसाइटी में घूमने से वहां रह रहे अन्य लोगों को असुविधा होती है। हालांकि सोसाइटी की ओर से जारी किए गए इस आदेश का यहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने दबी हुई जुबान से विरोध किया है। आरडब्ल्यूए की ओर से सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वह लागू किए गए ड्रेस कोड का पालन करते हुए अब सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहन कर नहीं टहले, क्योंकि सोसाइटी में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से रिटायर्ड एवं सेवारत लोग भी रहते हैं।
आरडब्लूए सचिव ने सोसाइटी में रह रहे लोगों से अपेक्षा की है कि वह सोसाइटी में किसी भी समय टहलते वक्त अपने आचरण और पहनावे का विशेष ध्यान रखें। बड़ों के आचार व्यवहार से ही बालक बालिकाएं सीख लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं। लुंगी और नाइटी घर का पहनावा है इसे पहनकर बाहर घूमना सामाजिकता के लिहाज से कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता है।