पुजारियों के लिए लागू हुआ ड्रेस कोड- पहननी होगी सफेद धोती एवं पीली...
अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री राम मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करते हुए उन्हें सफेद धोती एवं पीली चौबंदी पहनने का फरमान जारी किया गया है। ट्रस्ट की ओर से जल्द ही लागू किए गए ड्रेस कोड के मुताबिक पुजारियों को वस्त्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री राम मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। राम मंदिर के पुजारी अब सफेद धोती एवं पीली चौबंदी में पूजा अर्चना करते हुए नजर आएंगे।
इसके साथ ही श्री राम मंदिर में पुजारियों द्वारा एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुजारी अब राम मंदिर में केवल कीपैड वाले फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रामलला की पूजा अर्चना करने और राम मंदिर में रहने वाले सभी 25 पुजारियों को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अब कीपैड वाले फोन दिए गए हैं। मंदिर में पहुंचने के बाद पुजारियों को अपने एंड्रॉयड फोन लाकर रूम में जमा करने होंगे।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर के पुजारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें राम मंदिर की आचार संहिताओं से परिचित कराने के साथ ही उनके लिए ड्रेस कोड भी लागू कर दिया है।ट्रस्ट की ओर से पुजारियों को गर्मी और सर्दी के लिए अलग-अलग वस्त्रों के तीन-तीन सेट उपलब्ध कराए गए हैं।