कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू- ऐसे कपड़े पहनकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री

कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू- ऐसे कपड़े पहनकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री

हल्द्वानी। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। यदि आप बाबा नीब करोरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम मंदिर जा रहे हैं तो आपको मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाना पड़ेगा। कटी फटी जींस और बेहूदा कपड़ों में किसी भी श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी।


इसके अलावा कई अन्य प्रतिबंध भी लागू किए गए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल के भीमताल स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर समिति के सदस्य प्रदीप शाह ने बताया है कि बाबा नीब करोरी महाराज को हनुमान के अवतार के रूप में जाना जाता है। बाबा नीब करोरी महाराज अपनी अद्भुत शक्तियों के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। इसलिए विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर की अपनी मर्यादाएं भी है।


ऐसे में अमर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक कोई भी श्रद्धालु कटी फटी जींस, छोटे एवं अमर्यादित कपड़े अथवा नाइट सूट में बाबा नीब करोरी महाराज के दर्शन के लिए मंदिर में नहीं जा सकेगा। मर्यादित वस्त्र पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं को ही बाबा नीमकरोरी के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को फोटो खींचने अथवा वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नियमों का उल्लंघन करते हुए गुप्त तरीके से फोटो एवं वीडियो बना लेते हैं, ऐसे लोगों के लिए अब साथ नेता निर्देश जारी किए गए हैं। इस बाबत मंदिर समिति की ओर से मंदिर के बाहर ही गेट पर साइन बोर्ड भी लगवा दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top