राजनेता बनने के अरमानों पर फिरा पानी- BJP प्रत्याशी IPS का नामांकन..

राजनेता बनने के अरमानों पर फिरा पानी- BJP प्रत्याशी IPS का नामांकन..

कोलकाता। लोकसभा चुनाव- 2024 के माध्यम से राजनेता बनने की कोशिशें में लगे आईपीएस अधिकारी के अरमानों पर राज्य सरकार ने पानी फेर दिया है। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले आईपीएस का इस्तीफा स्वीकार नहीं होने की वजह से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनका पर्चा कैंसिल कर दिया गया है।

शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर के राजनेता बनने के प्रयासों पर उस समय पानी फिर गया है जब रिटर्निंग ऑफिसर ने नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं जमा कराने पर आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन करने वाले अधिकारी का पर्चा खारिज कर दिया है।

जानकारी मिल रही है कि आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देकर देवाशीष धर ने पश्चिम बंगाल की बीरभूमि सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।

शुक्रवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बीजेपी कैंडिडेट देवाशीष धर का नामांकन रद्द कर दिया गया है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की ओर से उन्हें पद छोड़ने के लिए नोडल सर्टिफिकेट जारी करने से इनकार कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर ने व्यक्तिगत कारणों एवं सामाजिक लक्ष्यों का हवाला देते हुए 20 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने आईपीएस के पद से इस्तीफा देने वाले देवाशीष धर को बीरभूम लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाते हुए उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top