शादी में खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन की गोली मारकर हत्या- शुरू हुई जांच

शादी में खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन की गोली मारकर हत्या- शुरू हुई जांच

नई दिल्ली। आहिस्ता- आहिस्ता अज्ञात हमलावरों द्वारा ठिकाने लगाए जा रहे आतंकवादियों एवं माफियाओं की फेहरिस्त में एक और नाम शामिल करते हुए अज्ञात हमलावरों द्वारा खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अंडरवर्ल्ड डॉन के मर्डर को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अफसरों की ओर से घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड के जाने-माने खूंखार बदमाश आमिर ब्लाज टीपू की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन शादी समारोह के दौरान हमलावरों द्वारा खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन आमिर बलाज टीपू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मिल रही खबरों के मुताबिक लाहौर के अंडरवर्ल्ड में बलाज टीपू को सबसे खूंखार एवं प्रभावी लोगों की फेहरिस्त में गिना जाता था। अज्ञात हमलावरों द्वारा एक बार फिर से पाकिस्तान में अपनी जोरदार उपस्थित और हुकूमत दर्ज कराते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने वाली घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि आमिर बलाज टीपू के पिता आरिफ आमिर उर्फ टीपू ट्रकनवाला की भी वर्ष 2010 में अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पर हुए हमले में मौत हो गई थी। खूंखार अंडरवर्ल्ड डॉन के मर्डर की खबर के बाद से उसके समर्थकों में शोक एवं नाराजगी का माहौल व्याप्त है। अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी करते हुए मर्डर की इस वारदात की गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top