पब्लिसिटी के लिए ड्रामा पड़ा भारी- सड़क से उतरी डिप्टी सीएम की कंबाइन

पब्लिसिटी के लिए ड्रामा पड़ा भारी- सड़क से उतरी डिप्टी सीएम की कंबाइन

हिसार। आम जनमानस के बीच खुद को किसान साबित करने के लिए डिप्टी सीएम की ओर से किया गया ड्रामा इस कदर भारी पड़ गया कि सीढ़ियों पर लटका उनका सुरक्षाकर्मी बैलेंस बिगड़ने के दौरान जमीन पर गिरने से बाल-बाल बच गया।

दरअसल हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बिठमडा गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। आयोजन में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उड़न खटोले में सवार होकर पहुंचे थे। गांव के स्कूल में डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, वहां पर डिप्टी सीएम को लाने के लिए फसल काटने वाला नया नवेला कंबाइन पहले से ही सजाधजाकर खड़ा किया गया था। समारोह स्थल पर मौजूद ग्रामीणोें के बीच खुद को किसान साबित करने के लिए कंबाइन पर चढ़े डिप्टी सीएम ने खुद ही उसका स्टेरिंग संभाला और तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक उसे सड़क पर दौड़ाया।

लेकिन इस दौरान सामने से आ रही बस को क्रॉस करते समय डिप्टी सीएम अपना संतुलन खो बैठे। इस दौरान सीढ़ियों पर खड़ा उनका सुरक्षाकर्मी बैलेंस गिरने बिगड़ने की वजह से नीचे गिरने लगा, लेकिन उसने किसी तरह खुद को संभाल लिया और वह सड़क पर गिरने से बाल-बाल बच गया। कुछ समय की जद्दोजहद के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कंबाइन को दोबारा से सड़क पर चढ़ाया और समारोह स्थल तक पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहले से मौजूद महिलाओं ने हरियाणवी गीत गाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इससे पहले हिसार में भी ग्रामीण डिप्टी सीएम को कंबाइन पर बैठाकर समारोह स्थल तक ले जा चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top