बिजली मीटर में लगी आग में जले दर्जनों वाहन- महिला की मौत- लोगों ने..

बिजली मीटर में लगी आग में जले दर्जनों वाहन- महिला की मौत- लोगों ने..

गाजियाबाद। घर को रोशन करने के लिए घर में लगवाया गया बिजली का कनेक्शन जानलेवा बन गया। बिजली के मीटर में हुई स्पार्किंग से दो बिल्डिंगों के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। इस भीषण आग में चार कार एवं 12 बाइक जलकर राख हो गई है। फ्लैट में धुआं भरने की वजह से बेहोश हुए दंपति में से महिला की दम घुटने से मौत हो गई है। तकरीबन तीन दर्जन लोगों ने अपने फ्लैट से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है। रेस्क्यू के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी झुलस गए हैं।

मेट्रो सिटी गाजियाबाद के डीएलएफ अंकुर विहार में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद बिजली के मीटर में हुए स्पार्किंग से आग लग गई। चार मंजिला भवन के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों तक पहुंची आग ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते चार कार और दर्जन भर बाइक धूं धूं करके जलने लगी।

इस दौरान आग का धुआं जब फ्लैट्स के भीतर भरने लगा तो उनमें रह रहे तकरीबन तीन दर्जन लोग अपने सामान को छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। उन्हें अपनी जान का डर सता रहा था।इस दौरान दंपति नवीन शर्मा एवं उनकी पत्नी पूनम शर्मा फ्लैट्स में धुआं भरने की वजह से बेहोश हो गए। जिन्हें फायर कर्मी अपने कंधों पर उतारकर नीचे लायें । जिनमें से महिला की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उसके पति को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने की इस घटना में तीन पुलिस कर्मी डीएलएफ चौकी प्रभारी योगेश दिसावर, सब इंस्पेक्टर राहुल शर्मा एवं कांस्टेबल सचिन कुमार भी झुलस गए हैं, जिन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की तड़के 4:00 बजे तक फायर कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top