कंगाली में आटा गीला- अब डीजल पेट्रोल हुआ 35 रुपए महंगा

नई दिल्ली। कंगाल हो चुके देश पाकिस्तान के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। कंगाली में आटा गीला करते हुए सरकार ने डीजल, पेट्रोल और केरोसिन के दामों में 35 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे लोगों को अपनी निजी गाड़ियों में आने जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से आटा, तेल, दाल, चावल आदि की किल्लत झेल रहे लोगों पर अब महंगाई की एक और मार्ग पर गई है।
आर्थिक तंगी से जूझ रही पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने डीजल पेट्रोल एवं केरोसीन पर खर्च हो रही भारी विदेशी मुद्रा के चलते इनके दामों में 35 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। उधर पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है, यानी कुछ भी आयात करने के लिए अब पाकिस्तान सरकार को प्रति लाख डालर के हिसाब से 266 रुपए देने होंगे। 26 जनवरी को पाकिस्तान की करेंसी में रिकॉर्ड तोड़ 24 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी, इसके चलते देशभर में जरूरी चीजों के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं।