डबल डेकर बस लहसुन भरे ट्रक से टकराई- बस में सवार थे एक सैकड़ा यात्री

डबल डेकर बस लहसुन भरे ट्रक से टकराई- बस में सवार थे एक सैकड़ा यात्री

अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए राजधानी दिल्ली से चलकर तकरीबन एक सैकड़ा लोगों को लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में लहसुन लादकर ले जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा होते ही बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में घायल हुए दोनों ड्राइवरों समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को अमेठी में हुए हादसे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए राजधानी दिल्ली से चलकर बिहार जा रही डबल डेकर बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।


यह हादसा बाराबंकी जनपद के सुबेहा और अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित गेरावा गांव के पास हुआ। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई क्योंकि हादसे का शिकार हुई बस में तकरीबन एक सैकड़ो लोग सवार होना बताए गए हैं।

इस हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर पिंटू तथा बस चालक मोहम्मद कासिम निवासी नगला मेरठ के अलावा दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले यात्री रणजीत मिश्रा को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बस और ट्रक को एक्सप्रेस वे से हटवा कर क्रेन की सहायता से अलग खड़ा किया।

Next Story
epmty
epmty
Top