यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में लगी आग- यात्रियों ने कूदकर...

यमुना एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस में लगी आग- यात्रियों ने कूदकर...

हाथरस। यमुना एक्सप्रेसवे पर राजधानी दिल्ली से चलकर आगरा होते हुए बिहार जा रही डबल डेकर बस में आग लग जाने से भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। बस में आग लगते ही यात्री जान बचाने को नीचे कूदने लगे। आग लगने से पीछे चल रही गाड़ियों के चालकों में भी अफरा तफरी मच गई। बस में आग लगने से उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया है।

जनपद की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए राजधानी दिल्ली से चलकर बिहार की तरफ जा रही डबल डेकर निजी बस में आग लग जाने से एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गया। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

डबल डेकर बस में लगी आग की भयानकता को देखते हुए पीछे चल रहे गाड़ी ड्राइवरों में भी बुरी तरह से अफ़रा-तफ़री मच गई। बस में आग को देखकर पीछे चल रही गाड़ियों के चालकों ने अपने वाहन काफी दूर ही रोक लिए, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाने से एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जिस समय तक फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे उस समय तक गाड़ी में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

गाड़ी में लगी आग के बुझाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बस को एक्सप्रेसवे से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया है। गाड़ी में सवार यात्री दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किए गए।

Next Story
epmty
epmty
Top