बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद- धाम में गूंजे जयकारे

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद- धाम में गूंजे जयकारे

देहरादून। चार धाम यात्रा के मुख्य चतुर्थ धाम बद्रीनाथ मंदिर के कपाट जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था।

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट मुहूर्त के मुताबिक रविवार की रात 9:07 पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के मौके पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे तकरीबन 10000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए और पूजन करते हुए देश दुनिया में सुख शांति की मन्नत मांगी।

कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ धाम को जय बद्री विशाल के उद्घोष से गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को तकरीबन 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है।

दिनभर बद्रीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा। सवेरे 4:30 बजे बद्रीनाथ जी का अभिषेक पूजा शुरू की गई। बद्रीनाथ का तुलसी और हिमालय फूलों से किया गया आकर्षक श्रंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का विशेष केंद्र बना रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top