कुत्तों ने नोंच नोंचकर 1 साल के बच्चे का कर दिया ऐसा हाल- मचा कोहराम

कुत्तों ने नोंच नोंचकर 1 साल के बच्चे का कर दिया ऐसा हाल- मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। पालतू कुत्तों के साथ-साथ आवारा कुत्ते भी अब लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं। अकेले रह गए 1 वर्षीय बालक के ऊपर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया और उसे नोच नोच कर खाने का इरादा बनाते हुए 2 दर्जन से भी अधिक स्थानों पर काट कर उसे जख्मी कर डाला। अस्पताल ले जाएं गये बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिससे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल नोएडा के सेक्टर सौ स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में सड़क बनाने का काम चल रहा है। सोमवार की देर शाम सेक्टर 110 निवासी मजदूर राजेश कुमार अपनी पत्नी सपना और बच्चों के साथ निर्माण स्थल पर मौजूद था। इस दौरान सपना काम करते-करते बेटे से कुछ दूर चली गई। इसी दौरान मौके पर पहुंचे तीन लावारिस कुत्तों ने 1 साल के मासूम के ऊपर हमला बोल दिया।

नजदीक में खेल रहे बालक के भाई ने जब शोर मचाया तो मां तथा आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और कुत्तों के चंगुल में फंसे बच्चे को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। अस्पताल ले जाएंगे बालक को नाजुक अवस्था के चलते भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। बच्चे को कुत्तों ने पेट व अन्य स्थानों पर तकरीबन 25 जगह से काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन की और अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल-चाल पूछा। लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जिससे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद सोसाइटी में अब दहशत का माहौल पसरा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top