ग्लेशियर हादसे की पुरानी वीडियो शेयर कर न फैलाएं अफवाहः सीएम त्रिवेन्द्र
देहरादून। चमौली में ग्लेशियर फटने की घटना से सीएम आहत हैं। उन्होंने हैल्पलाईन नम्बर जारी किया है। वहीं उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। ग्लेशियर हादसे से संबंधित कोई भी पुरानी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अफवाह न फैलाएं। शासन-प्रशासन अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी प्रभावित क्षेत्र में है और उसे किसी भी तरह की मदद की आवश्यकता है, तो वह आपदा परिचालन केन्द्र के नम्बर 1070 या फिर 9557444486 पर संपर्क कर सकता है, उसे तुरंत सहायता भेजी जायेगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी घटना से संबंधित कोई पुराना वीडियो आदि सोशल मीडिया पर अपलोड करके अफवाह न फैलाएं। एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें लगातार रेस्क्यू में लगी हुई है। शासन-प्रशासन का पूरा ध्यान प्रभावित क्षेत्र पर है।
उन्होंने बताया कि पानी की बहाव की स्थिति से साफ है कि बाढ़ की संभावना बहुत कम है। हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फंसे श्रमिकों को बचाने में है और इसी प्रयास में लगे हुए हैं। किसी भी समस्या से निपटने के सभी जरूरी प्रयास कर लिए गये हैं।