DM का फरमान 25 मई तक खोले स्कूल तो होगी कड़ी कार्यवाही
मेरठ। जिलाधिकारी की ओर से सभी बोर्डों के स्कूल संचालकों को हिदायत दी गई है कि जिला प्रशासन द्वारा 25 मई तक अवकाश घोषित किए जाने के बाद एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर अगर स्कूल खोले गए तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इन आदेशों के बाद अब एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल खोलने वाले प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
बुधवार को जिला अधिकारी दीपक मीणा की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा 21 मई से लेकर 25 मई तक सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 8 तक अवकाश घोषित किए जाने के बावजूद स्कूल संचलको द्वारा एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर बच्चों को स्कूल बुलाने वाले प्रबंधन को कड़ी हिदायत देते हुए कहा गया है कि घोषित किए गए 25 मई तक के अवकाश की अवधि में किसी भी वजह से कक्षा 8 तक के बच्चों को यदि स्कूल बुलाया गया तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।जिलाधिकारी का कहना है कि एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर स्कूल खोलने वाले प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि वातावरण में पड़ रही भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 25 में तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी को जानकारी मिली थी कि अवकाश घोषित किए जाने के बावजूद कुछ स्कूल संचालक एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर बच्चों को विद्यालय में बुला रहे हैं। चिलचिलाती धूप और तन झुलसाती गर्मी में स्कूल आने की वजह से कई बच्चे बीमार हो चुके हैं, जिसे देखते हुए बच्चों के अभिभावकों द्वारा अधिकारियों के पास इस बाबत शिकायत की गई थी।