बोले डीएमके मंत्री-उत्तर भारतीयों का भाजपा को वोट हमारे साथ धोखा

बोले डीएमके मंत्री-उत्तर भारतीयों का भाजपा को वोट हमारे साथ धोखा

नई दिल्ली। उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ आग उगलने वाले राज्यों में अब तमिलनाडु भी शामिल हो गया है। राज्य की यूपीए सरकार के मंत्री ने उत्तर भारतीयों के संबंध में विवादित बयान देकर इस मामले को एक बार फिर से गरमा दिया है। उनका कहना है कि तमिलनाडु में रहने वाले उत्तर भारतीय डीएमके की नीतियों के कारण अमीर हो रहे हैं। लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर राज्य के साथ धोखा कर रहे हैं।

बुधवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में एमके स्टालिन की अगुवाई में हाल ही में सत्ता में आई राज्य की यूपीए सरकार के मंत्री पीके सेकर बाबू ने कहा है कि अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिए मतदान होता है। जिसके चलते ईवीएम इस बात की जानकारी दे देती है कि किस मतदाता ने किसे वोट दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में रह रहे उत्तर भारतीय लोग डीएमके की नीतियों के कारण लगातार अमीर हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने राज्य विधानसभा के लिये हुए चुनाव में अपना वोट भाजपा को दिया है। जिसके चलते यह हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कि पहले बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव होते थे। जिसके चलते इस बात का पता नहीं चल पाता था कि किस व्यक्ति ने किस उम्मीदवार या पार्टी को वोट दिया है। लेकिन अब बटन दबाते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए पता चल जाता है कि किस मतदाता ने किसे वोट दिया है। मंत्री पीके सेकर बाबू ने सलाह दी है कि उनकी पार्टी को ऐसा करने वालों को गलती और शर्म का एहसास कराने के लिए उनके लिए और अधिक काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलती करने वालों को उसकी गलती और शर्म महसूस कराने के लिए जरूरी है कि उनके लिए और अधिक काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि दूसरे हमें नुकसान पहुंचाते हैं तो हमें उनके लिए और अधिक अच्छा करना चाहिए ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो और उन्हें गलत काम करने से शर्म आये।

epmty
epmty
Top