डीएम एसएसपी ने दोष सिद्ध बंदियोें से की बात- लिया साक्षात्कार
मुजफ्फरनगर। अदालत से दोष सिद्ध हो चुके ऐसे बंदी जो केंद्रीय कारागार में अपनी सजा काट रहे हैं, से आज जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और समय पूर्व रिहाई के संबंध में उनका साक्षात्कार लिया।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे अदालत से दोष सिद्ध हो चुके कैदियों से बातचीत की और उनका साक्षात्कार लिया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार केंद्रीय कारागार में निरुद्ध दोष सिद्ध बंदियों के फार्म तथा दया याचिका के आधार पर उनकी समय पूर्व रिहाई के संबंध में विचार किए जाने के लिए जनपद के दोष सिद्ध बंदियोें से केंद्रीय कारागार आगरा में जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने बातचीत की। आगरा के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे जनपद के दोष सिद्ध बंदियों से डीएम एसएसपी ने साक्षात्कार लिया। इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थी।