DM SSP के सामने खुली पोल- बिना रजिस्ट्रेशन पालिका की गाड़ियां रही दौड़

DM SSP के सामने खुली पोल- बिना रजिस्ट्रेशन पालिका की गाड़ियां रही दौड़

खतौली। तहसील मुख्यालय पर शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग की पोल खोलते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पालिका के सड़क पर बग़ैर रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे वाहनों से किसी हादसे में जनहानि होने का मुद्दा उठाते हुए इस पर ध्यान दिए जाने की डिमांड उठाई है।

मंगलवार को शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित तहसील मुख्यालय पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती चिट्ठी देकर शहर के रेलवे रोड के रहने वाले समाजसेवी गौरव नारंग उर्फ गौरी शंकर गौरी ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को बताया है कि नगर पालिका परिषद की ओर से नगर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए कूड़ा करकट उठाने को जिन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनमें से अधिकतर गाड़ियों के परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। जबकि कूड़ा लेकर यह गाड़ियां नगर की सड़कों पर पुलिस थाने और चौकी के सामने से होकर गुजरती है।

शहर के कई चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मी भी बग़ैर रजिस्ट्रेशन के सड़क पर दौड़ रहे पालिका की इन कूड़ा गाड़ियों पर ध्यान नहीं देते हैं, जबकि पब्लिक की गाड़ियों को जरा सी कमी मिलते ही उन पर हजारों का चालान और उन्हें सीज करने तक की कार्यवाही पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा तुरंत कर दी जाती है।

समाजसेवी ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख मुद्दा उठाया है कि अगर बिना रजिस्ट्रेशन की पालिका की इन गाड़ियों से हादसे में कोई जनहानि हो जाती है तो संबंधित व्यक्ति किस पर इस बाबत मुकदमा दायर करते हुए मिलने वाला मुआवजा हासिल कर सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top